बरेली, जून 14 -- एक युवक को उसकी बहन के अश्लील फोटो भेजकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रकम न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इस पीड़ित ने थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिथरी क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति उन्हें बार-बार फोन करके बहन को बदनाम करने की धमकर दे रहा है। नाम-पता पूछने पर पहले उसने सेटेलाइट और फिर फरीदपुर का गांव भगवंतापुर बताया। फिर आरोपी ने एडिट करके उनकी बहन के अश्लील फोटो उनके मोबाइल नंबर पर भेजे और दो लाख रुपये की डिमांड की। यह रकम न देने पर उसने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बहन को बदनाम करने की धमकी दी। इससे वह और उनकी बहन काफी परेशान हैं। उनकी शिकायत पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...