बरेली, जनवरी 15 -- मीरगंज, संवाददाता। हाईवे पर कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला सहित तीन लोग रोड पर गिर गए। सड़क पर गिरी महिला को कंटेनर ने रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। पति व पुत्र घायल हो गए। मीरगंज में हाईवे पर गुरुवार को अवंतिका पेट्रोल पंप के पास कंटेनर ने रामपुर की ओर जा रही बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला रोड की ओर, पति और पुत्र दूसरी दिशा में गिर गए। रोड पर गिरी महिला के सिर के ऊपर से कंटेनर का पिछला टायर गुजर गया। जिससे कौशल्या देवी (40) की मौके पर मौत हो गई। पति सुंदररलाल एवं बाइक चला रहा पुत्र अमरपाल निवासी शेरगढ़ घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज कर शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घायल पति ने बताया वह पत्नी कौशल्या और पुत्र क...