बक्सर, मार्च 9 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलान्तर्गत भांवरकोल थाना के जगतपुर गांव निवासी पारसनाथ सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह ने अपनी बहन की हत्या की नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। प्रवीण सिंह ने बताया है कि उसकी बहन की शादी थाना क्षेत्र के इंदौर गांव निवासी कुंजबिहारी यादव के पुत्र लूटू यादव से 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। उसकी बहन से दो संतान भी हैं। जिसमें छह साल का एक बेटा और दो साल की बच्ची है। प्रवीण का कहना है कि वे लोग उसकी बहन के साथ सदैव मारपीट और प्रताड़ित करते थे। एक मार्च को बहन की मौत हो गई। लेकिन, उसके ससुराल वालों ने उनलोगों को तीन मार्च को जानकारी दी। इन लोगों द्वारा गुपचुप तरीके से बहन के शव का दाह संस्कार कर दिया गया था। हत्या की आशंका जताते हुए पति, ससुर सहित अन्य छ...