कटिहार, जून 3 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 निवासी नव विवाहिता को जहर देकर ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दिया। उक्त मामले को लेकर मृतिका के भाई के आवेदन पर आजमनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शादी के बाद बाइक और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। गरीबी की वजह से बहन को इतना सारा सामान देने के लिए सक्षम नहीं थे। इस बाबत लगातार मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे। इससे पूर्व कई बार पंचायत भी हुई थी। पंचायत वालों ने समझा बूझकर मामला को हल कर दिया था, परंतु घटना से दो दिन पहले मोहम्मद मुनाजिर आलम अपनी पत्नी को मायके से ससुराल ले गया। घर ले जाकर मारपीट कर रहा था। ससुराल वालों ने मिलकर एक साजिश के तहत जहर देकर मेरी बहन सोनम खातून की हत्या कर दी। पति मुनाजिर आलम, सास-...