गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बहन की कथित रूप से हत्या करने के बदलास्वरुप एक युवक को गोली मारी गयी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी की है। गोली मंगलवार शाम को झगरी निवासी 40 वर्षीय मो खुर्शीद अंसारी पिता स्व. माजिद अंसारी को मारी गयी है। खुर्शीद की पेट में गोली लगी है। गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश चंद्रा ने बताया कि मो खुर्शीद के पेट के पास में गोली फंसा हुआ है। पुलिस शुरू की तफ्तीश: गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंचे और यहां घायल मो खुर्शीद एवं उनके परिजनो...