फतेहपुर, अप्रैल 21 -- बिंदकी। बाइक से बहन की ससुराल से अपने घर लौटते वक्त सामने से आई दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। वहीं मौत की जानकारी परिजनों में चीख पुकार मच गई। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी महंगू का 22 वर्षीय पुत्र बुद्धराज परदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। इन दिनों अपने गांव आया हुआ था। सोमवार को अपनी बहन पूनम की ससुराल पवारनपुर बाइक से गया था। जहां से अपने गांव लौटते वक्त कानपुर प्रयागराज मार्ग जोनिहा कस्बा स्थित गैस गोदाम के पास देर शाम सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बुद्धराज की मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर लोगो की भीड़ लग गई और दोनो बाइक सवारों के परिजनों को सूचित करते हु...