हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 18 -- यूपी के फिरोजाबाद में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बेटी को बुलाने गए मायके वालों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें विवाहिता का भाई गंभीर घायल हो गया। आगरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हमले में पिता सहित तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने हत्या में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना पिनाहट के चिटमा रोड नौवूरा निवासी सियाराम ने बेटी पूरन देवी की शादी फिरोजाबाद के थाना बसई मुहम्मदपुर के अलादीपुरा निवासी ओमकार के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। मामले में पिनाहट थाने में मायके वालों ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और इसके बाद ससुरालीज...