महोबा, दिसम्बर 24 -- कुलपहाड़, संवाददाता। सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक भिड़ गई। दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भरवारा गांव निवासी 28वर्षीय भरत राजपूत मंगलवार को शाम बाइक से बड़ी बहन की ससुराल महुआ बांध जा रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से कुलपहाड़ के पास बाइक भिड़ गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का नाम रामदेवी बताया जा रहा है। दो वर्षीय पुत्री कृतिका के सिर से पिता...