पूर्णिया, अगस्त 25 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।बड़हारा थाना क्षेत्र के दिबराधनी पंचायत के मच्छरिया टोला में शनिवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। रविवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुतिलक पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी अनमोल यादव के पुत्र अंगद कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक के परिजन शालीग्राम यादव के फर्दबयान पर बड़हारा थाने में पांच नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शालीग्राम यादव ने बताया कि अंगद शनिवार रात करीब नौ बजे अपने घर से लतराहा गांव स्थित बहन के ससुराल गया था। लेकिन सुबह उसकी लाश मिलने की खबर आयी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का अब तक खुल...