अमरोहा, मई 30 -- गजरौला। बहन के घर आए युवक ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के मुताबिक गांव निवासी एक युवक से परेशान होकर युवक अपनी बहन के घर आया था। जानकारी के अनुसार मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मलेशिया निवासी भूपेंद्र का गांव के ही एक युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि भूपेंद्र को वह युवक अब परेशान कर रहा था। इस पर परिजनों ने भूपेंद्र को खाद गुर्जर में उसकी बहन गीता के घर भेज दिया था। बताया जाता है कि बुधवार देर राात भूपेंद्र ने बहन के घर के पास ही खेत में खड़े पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूलकर आत्महत्या कर ली। वहीं भूपेंद्र के अचानक घर से गायब होने पर गीता के परिजनों ने रात में ही उसकी तलाश शुरू कर दी। रात करीब...