औरंगाबाद, मई 9 -- औरंगाबाद सीमेंट प्लांट के समीप गुरुवार की रात दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी बिगहा निवासी 24 वर्षीय अरविंद कुमार यादव के रूप में की गई। अरविंद अपनी बहन का तिलक चढ़ाने पकहा गांव जा रहे थे लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठी, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मृतक के घर में कोहराम मच गया। पिता अर्जुन यादव, माता शांति देवी, पत्नी राधिका देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शुक्रवार सुबह परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अरविंद गुरुवार शाम बाइक से अपनी बहन का तिलक चढ़ाने जा रहा था। सीमेंट प्लांट के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से...