हाथरस, अप्रैल 30 -- बहन की शादी से एक दिन पहले भाई की मौत से मचा कोहराम - सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में हुआ हादसा, कल आनी थी मृतक बच्चे की बहन की बारात - करंट से भाई की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं हाथरस-सहपऊ। सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में करंट से दुल्हन के भाई की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक के अपने छोटे भाई के साथ सुबह शौच के लिए खेतों पर गया था। शौच साफ करने के लिए खेत के गड्ढे में भरे पानी में हाथ देने पर उसे करंट लग गया। खेत में लगी झटका मशीन के तार से पानी में करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। शादी से एक दिन पहले हुई दुल्हन के भाई की मौत से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी गांव सुल्तानपुर निवासी मोनू की बेटी की 30 अप्रैल यानि बुधवार को शादी...