औरैया, दिसम्बर 12 -- गांव शाहआलमपुर में गुरुवार की रात खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब बहन की शादी में फूल लेने निकला भाई सड़क हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ह्रदय वाटिका गेस्ट हाउस के बाहर उस समय हुआ जब शादी की तैयारियां चरम पर थीं और बारात आने ही वाली थी। जानकारी के अनुसार शाहआलमपुर निवासी राघवेंद्र चौहान की पुत्री प्रीति की शादी नगर के ह्रदय वाटिका गेस्ट हाउस में हो रही थी। शादी की रस्में चल रही थीं और परिवार के लोग तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच राघवेंद्र का पुत्र अभिषेक चौहान गेस्ट हाउस के बाहर फूल लेने के लिए निकला था। तभी दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार को तेजी से लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल निज...