नई दिल्ली, मई 4 -- शादी का कार्ड लोग अक्सर पढ़ते हैं और तारीख देखकर छोड़ देते हैं। कभी कभी यही कार्ड नजीर बन जाता है। बिहार के गया का एक शादी कार्ड सुर्खियों में है क्योंकि यह कार्ड सिर्फ न्योता नहीं बल्कि बड़ा मैसेज भी दे रहा है। गया निवासी रंजन कुमार की बहन की शादी इस कार्ड की वजह से बेहद खास हो गई है। रंजन को यह प्रेरणा सोशल मीडिया से मिली। इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। एक से बढ़कर एक शादी कार्ड के माध्यम से न्योता दिया जा रहा है। कभी शादी कार्ड पर शराब बंदी का संदेश तो कभी दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता तो कभी पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया है। चर्चा में रहने के लिए लोग महंगे से महंगे आकर्षक कार्ड बांट रहे हैं। लेकिन, गया जिले में इस वक्त एक शादी का कार्ड अपने अनूठे संदेश के लिए चर्चा में बना है। विवाह कार्ड के माध्यम ...