गोरखपुर, नवम्बर 25 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगलरसुलपुर नंबर दो, लक्ष्मीपुर गांव में रविवार की देर रात चचेरी बहन की शादी में आई 20 वर्षीय नवविवाहिता शिवानी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात के मुख्य आरोपी विनय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद वह वाराणसी भाग गया था। मृतका शिवानी (20) निवासी अवस्थी गांव, रुद्रपुर (देवरिया) तीन दिन पहले ही अपने मायके आई थी। रविवार रात जयमाल कार्यक्रम के बाद वह स्टेज से उतरकर घर चली गई थी। देर रात मां नोहरी देवी घर लौटीं तो शिवानी घर पर नहीं मिली। बड़ी बेटी से फोन पर जानकारी लेने के बाद खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान घर के पास बने टॉयलेट के दरवाजे के नीचे एक हाथ नजर आया। दरवाजा खोलते ही शिवानी का खून से लथपथ शव मिला। उसका गला धारदार हथियार से ...