अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। बहन की शादी में अधिवक्ता फजल खान के साथ रिश्तेदारों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला काला कुआं निवासी फजल खान पेशे से अधिवक्ता हैं। दो दिन पूर्व मोहल्ला शेखचांद में उनकी बहन के शादी समारोह से जुड़ा कार्यक्रम था। उनका आरोप है कि शहर के ही मोहल्ला कुरैशी निवासी रिश्तेदार भी कार्यक्रम में आए हुए थे। आरोप है कि नशे की हालत में रिश्तेदार हमजा व पाशा ने अपने बहनोई के साथ मिलकर फजल खान को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...