बांदा, मई 7 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में बहन की शादी से 24 घंटे पहले भाई ने दमतोड़ दिया। शादी का कार्ड बांटने के दौरान घायल हुआ था। कानपुर में इलाज चला। पैसों के अभाव में परिवार वाले घर ले आए थे। पैलानी थानाक्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के मजरा नयाडेरा निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र की बहन गुड़िया की शादी आठ मई को है। 27 अप्रैल को शादी का कार्ड बांटने अपनी ससुराल उसराडेरा गया था। शाम को बाइक से घर लौट रहा था। गांव के समीप काली देवी मंदिर के पास लगे बिजली के खंभे में बाइक टकराने से घायल हो गया था। गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था। कानपुर में उसका आपरेशन हुआ। इधर, बहन की शादी को रखे साढ़े तीन लाख रुपये इलाज में खर्च हो गए थे। रुपये का कहीं से इंतजाम नहीं हो पा रहा था। रुपये के अभाव में परिवार वाले उसे घर ले आए। मंगलवार शाम...