पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- बीसलपुर। युवती की शादी के लिये घर में रखे जेवरात व नकदी ले जाने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी शाहिल हुसैन ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि दिनांक 15 दिसंबर को उसकी बहन शबा 22 वर्ष पुत्री अनवर हुसैन आदि उसकी पत्नी का माल जेवर एवं उसने अपनी बहन सीनम के दहेज के लिए 2 लाख 80 हजार रुपये शबा को बहला फुसलाकर ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ऊधम सिंह नगर कस्बा खटीमा के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी बसीम, इरशाद, दिलशाद, आमिर, मुमताज, बसीम की माता अमन, रौनक, इसरत, महक, हनीफ, रिफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...