भभुआ, अप्रैल 28 -- डोली से बहन को विदा करने से पहले भाई की निकली शवयात्रा बहन की शादी की तैयारी के लिए गुजरात से बारे आया था विकास (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एनएच 219 पर परसियां पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए चार दोस्तों में से एक का श्राद्ध उसकी बहन की शादी होने के बाद परिजन करेंगे। भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी प्रभु गोंड की बेटी स्नातक की छात्रा मनीषा कुमारी की 29 अप्रैल को शादी होगी। उसका भाई विकास गोंड गुजरात से बहन की शादी की तैयारी में अपने गांव आया था। इसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। बहन की शादी की तिथि पहले से तय थी। इसलिए परिजनों ने निर्णय लिया कि शादी होने के बाद विकास का श्राद्धकर्म किया जाएगा। मृत विकास के बड़े पापा सुदर्शन गोंड ने बताया कि मनीषा की शादी भगवानपुर प्रखंड के देउवा गांव में तय...