गोपालगंज, जून 17 -- भोरे। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोतीपुर एराजी गांव निवासी इंद्रजीत राजभर ने अपने बेटे शिवम कुमार के अचानक लापता होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बेटे के अपहरण की आशंका जताई है। प्राथमिकी में कहा कि उनकी पुत्री की शादी 7 जून 2025 को तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुई थी।अगले दिन यानी 8 जून की सुबह उनका पुत्र अपने घर पर ही था, लेकिन उसी रात से वह लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने शिवम को कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ------------ मिट्टी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट भोरे। स्थानीय थाने के दक्षिण टोला में मिट्टी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी ह...