संभल, नवम्बर 19 -- गुन्नौर। बहन की शादी की खुशियों से भरा घर पल भर में मातम में बदल गया, जब शादी के कार्ड बांटने निकले भाई की चलती ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। बबराला थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खागी निवासी युवक रोहित कुशवाहा (22 वर्ष) मंगलवार को बबराला स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अलीगढ़ की ओर जा रहा था। लेकिन कुछ ही मिनट बाद हुआ हादसा पूरे परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ा। घटना अनूपशहर रोड रेलवे फाटक के पास की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन बबराला स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि अचानक रोहित का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे पटरी पर गिर पड़ा। तेज रफ्तार ट्रेन उसके धड़ के ऊपर से गुजर गई। जिससे वह दो हिस्सों में बंट गया। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोगों और रेलवे कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशि...