बदायूं, फरवरी 21 -- चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार एक युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर हादसा करने वाली रोडवेज बस की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बाइक सवार युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ। हादसा सिविल लाइन कोतवाली इलाके शहर के इंदिरा चौक के पास हुआ। यहां सिविल लाइन इलाके के सिरसा दबरई गांव का रहने वाला दुर्वेश 20 वर्ष पुत्र जय सिंह बाइक से अपनी चचेरी बहन रीना की शादी के कार्ड बांटने और अपनी बुआ शिवादा को बुलाने बरेली जिले के मिलक गांव जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह इंदिरा चौक के पास पहुंचा वैसे ही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे दुर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्वेश के साथ हुए हादसे की जानकारी म...