मुरादाबाद, मार्च 26 -- मुरादाबाद। बहन की शादी की तैयारियों के बीच छोटी बहन प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह अपने साथ बहन का दहेज सोने-चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी ले गई। इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी है। थाना नागफनी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक विधवा है। किसी तरह बेटियों का पालन पोषण करती है। दो बेटियों की शादी कर चुकी है, जबकि तीसरी बेटी का रिश्ता तय कर दिया है। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच चौथे नंबर की बेटी को मोहल्ले का ही राजू बहला फुसलाकर भगा ले गया। बेटी की शादी के लिए जोड़ा गया दहेज सोने-चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी साथ ले गई। इंस्पेक्टर नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तला...