बरेली, मई 4 -- बहन की शादी का कार्ड बांट रहे भाई की बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। शादी वाले घर में मातम छा गया। गांव संग्रामपुर के राजू वर्मा की बहन की छह मई को बारात आने वाली थी। राजू बहन की शादी के कार्ड बांटने निकला था। शनिवार को वह शाहबाद के भुडासी में कार्ड देने जा रहा था तभी शाहबाद से आगे लक्खा बाग के पास राजू की बाइक पेड़ से टकरा गई। वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे, तभी रास्ते में राजू ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से शादी के घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी संग्रामपुर के राजू की बहन की मंगलवार को बारात आने वाली थी। बुधवार की सुबह डोली उठने थी। डोली के तीन दिन पहले ही दुर्घटना में भ...