समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा मोड़ के समीप शनिवार की रात एक ट्रैक्टर ने एक किशोर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-बहेड़ी मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गई। मृतक की पहचान मोहिद्दीनपुर पंचायत के एकद्वारी गांव वार्ड 13 निवासी रघुनाथ सहनी के 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मनीष अपनी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। वही वाहन समेत पुलिस को सौंप दिया। उग्र लोगों ने हांसा मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर निर्माण, गति सीमा निर्धारण तथा मृतक के परिजनों को उचित ...