शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया। यह घटना जिले के सिंगरई गांव की है, जहां बहन की शादी संपन्न होने के कुछ ही घंटे बाद उसके भाई की मौत हो गई। गांव निवासी शिवशरण (35) रविवार को अपनी बहन सुमन की विदाई के बाद घर आए मेहमानों के लिए बाजार से सामान लाने अपने बहनोई विमल के साथ बाइक से निकले थे। जैसे ही दोनों आटा खुर्द गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने शिवश...