गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में मंगलवार दोपहर बहन की मौत पर आए दो भाइयों पर ससुराल पक्ष ने फावड़े से हमला कर दिया। दोनों को लहूलुहान हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया है। ेस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। मौसम विहार, पसौंडा निवासी मुंसरीन की मंगलवार सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बागपत के जलालपुर निवासी उनके भाई अली मोहम्मद, आस मोहम्मद और सत्तार मुंसरीन के दफीने में पहुंचे थे। कब्रिस्तान में उन्हें पता चला कि बहन का ठीक तरह से इलाज नहीं कराया गया। जाकारी मिली कि उनके जीजा जान मोहम्मद ने पहले ही दूसरा निकाह भी कर लिया है। बहन को दफनाने के बाद उन्होंने इस बारे में बात की तो जान मोहम्मद गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि जान मोहम्मद उसके भूरा, राशिद व सुहैल, भांजे जुमेदीन व आरिश, दिलशाद व खालि...