संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में भाई बहन के विवाद में सगी बहन की चाकू लग जाने से हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार करके न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया। बेलहर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में एक व्यक्ति की पत्नी, उसकी पुत्री (16) व छोटा भाई मंगलवार की दोपहर एक साथ बैठकर मोबाइल देख रहे थे। इसी बीच पुत्री का पैर भाई के पैर में लग गया जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद लड़की ने भाई के सिर पर पत्थर मार दिया तभी सबसे दूसरा भाई पहुंच गया जिसके हाथ में चाकू था। छीनाझपटी में चाकू लड़की के सीने में लग गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने सीएचसी लोहरसन पहुंचाया वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त मामले में बेलहर पुलिस ने आरोपित ना...