बदायूं, मई 7 -- थाना क्षेत्र के गांव अहरुइया में मंगलवार को उस समय मातम छा गया जब बहन की बारात आने से कुछ घंटे पहले ही भाई की करंट लगने से मौत हो गई। गांव निवासी बुधपाल 28 वर्ष पुत्र बालजीत की बहन की बारात मिर्जापुर, जिला शाहजहांपुर से आ रही थी। मंगलवार दोपहर बुधपाल अपनी बहन को दहेज में देने के लिए एक फ्रिज लेकर आया था। जैसे ही वह फ्रिज को बिजली से जोड़ने लगा, अचानक करंट लग गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत उसे बदायूं मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधपाल की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजन शव को गांव वापस ले आए और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक चार भाइयों हैं और सभी भाई अपने-अपने परिवार...