हाजीपुर, मई 5 -- बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर भारी बवाल मच गया। आक्रोशित लोगों ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया। रोड पर आगजनी करके लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से यातायात ठप पड़ गया है। पुलिस लोगों को समझाने में लगी है। सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो भाई थे। उनकी बहन की शादी होने वाली है। तीसरा युवक भतीजा था। समारोह में पूजन के दौरान यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत हो गई। तीनों लोग बा...