कन्नौज, जून 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रुद्रापुर गांव के सेवानिवृत हो चुके संग्रह अमीन की पत्नी की जमीन उसके रिश्तेदार ने हड़प ली है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी को गुमराह कर पत्नी के सगे भाई ने अपनी पत्नी के नाम धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया है। जानकारी होने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है। साथ ही उसने मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रुद्रापुर गांव निवासी रामनरेश पुत्र जय सिहं ने उच्चाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में कहा है, कि वह छिबरामऊ तहसील में संग्रह अमीन के पद से 30 अप्रैल 24 को सेवानिवृत्त हो चुका है। लगभग 25 वर्ष पहले मौजा मुढ़ियाई में उसने गाटा संख्या- 423 रकवा- 0.6920 हेक्टेयर का अपनी पत्नी विद्यावती के नाम से तहसील व...