नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- यूपी के लखनऊ में थाना क्षेत्र में बहन की इंगेजमेंट के लिए खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवार ठेकेदार व उनकी पत्नी को शनिवार की दोपहर सुल्तानपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको सीएचसी गोसाईगंज ले जाया गया। जहां ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू की है। गोसाईगंज इलाके के अमेठी कस्बे के पटवन टोला निवासी 55 वर्षीय ठेकेदार सईद चिनहट के मटियारी में रहते थे। शनिवार को उनके घर में छोटी बहन की इंगेजमेंट थी। इसको लेकर वह पत्नी उजमा के साथ शनिवार को गोसाईगंज खरीददारी करने गए थे। वहां से वह दोपहर को बाइक से लौट रहे थे। तभी क्षेत्र के ही सु...