पटना, सितम्बर 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बाद बेटी रोहिणी आचार्या ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर सवाल उठाए। अब तेज प्रताप अपनी बहन रोहिणी के फुल सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो बहन का अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा। बिहार के पूर्व मंत्री एवं लालू परिवार से बेदखल किए जा चुके तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को पटना में बहन रोहिणी आचार्या के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "रोहिणी हमारी बड़ी बहन हैं। उम्र में बहुत बड़ी हैं, हम उनकी गोद में खेले हैं। जिस तरह की बात वो कह रही हैं, वो बिलकुल सही बात ...