पटना, नवम्बर 18 -- पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतर गए हैं। एक बार फिर उन्होंने किसी का नाम लिए बिना जयचंदों को सबक सिखाने की बात कही है। मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर तेज प्रताप ने कहा कि हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम भुगतना होगा। तेज प्रताप ने कहा कि हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार जयचंदों द्वारा किया गया, इस घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया। लेकिन मेरी बहन के साथ जो हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी। इससे पहले भी तेज प्रताप रोहिणी के पक्ष में बयान दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...