बाजपट्टी, सितम्बर 12 -- बिहार के सीतामढ़ी में एमए की छात्रा प्रिया भारती की नृशंस हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। छात्रा प्रिया भारती के मौसेरा भाई अभिषेक ठाकुर उर्फ ढेलवा ने ही उसकी हत्या की थी। ढेलवा ने प्रिया और उसकी मां दोनों की हत्या की नीयत से हमला किया था। इसमें प्रिया की मां के बेहोश हो जाने पर मरा हुआ समझ छत पर चढ़कर प्रिया की हत्या कर दी। पुलिस ने अभिषेक को गुरुवार की सुबह बाबू नरहा गांव से कुछ ही दूरी पर अवस्थित सुपिलगाढ़ा गांव के चौर से गिरफ्तार किया। वह चौर की एक झाड़ी में छिपा था। वहां से दिल्ली भागने के फिराक में भी था। घटना बाजपट्टी थाना इलाके के बाबू नरहा गांव की है। डीएसपी पुपरी सुनीता कुमारी ने बाजपट्टी थाने में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अभिषेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह भी पढ़ें- रा...