कुशीनगर, फरवरी 20 -- पडरौना, निज संवाददाता। वाराणसी निवासिनी एक महिला ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बहनोई पर 18 साल पूर्व धमका कर आठ महीने तक लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी से शिकायत कर पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने कप्तानगंज पुलिस को केस दर्ज कर जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वाराणसी में पति व बच्चों के साथ निवास करने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बहनोई ने 18 साल पूर्व 2007 में जब वह नाबालिग थी, तब 8 महीने तक लगातार मारपीट कर दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि बहनोई के कुकृत्य में मां व दो बहनें भी सहयोग करती थी। इससे परेशान होकर 2007 में पिता की मृत्यु के बाद जान बचाने के...