औरंगाबाद, जून 21 -- रफीगंज के व्यवसायी रवि कुमार चौरसिया पर उनके बहनोई संदीप कुमार चौरसिया ने 54 लाख रुपये की हेराफेरी, संपत्ति चोरी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। संदीप वर्तमान में चेन्नई में रहते हैं। उन्होंने रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रवि उनकी पत्नी के साथ कई वर्षों से साझेदारी में व्यवसाय कर रहे थे। उसने धन का दुरुपयोग, चोरी और बेईमानी शुरू कर दी, जिसके बाद साझेदारी खत्म कर दी गई। हिसाब-किताब में उसपर 53.55 लाख रुपये की देनदारी निकली। उसने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दिसंबर 2024 तक राशि लौटाने का वादा किया और पीएनबी और एचडीएफसी के दो चेक सौंपे। समझौते के मुताबिक, अगर वह समय पर राशि नहीं लौटाते तो चेक का इस्तेमाल बैंक से पैसे निकालने या कानूनी कार्रवाई के लिए किया जा सकता था। उसने न ...