फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे गुरुवार देर रात बहनोई पर गोली चलाने वाले आरोपी युवक समेत चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है कि गुरुवार देर रात स्थित सेक्टर-17 कट के पास साले -जीजा में खूनी संधर्ष देखने को मिला था। फिल्मी अंदाज में एक युवक फायरिंग करते हुए अपनी कार से पहले जीजा की कार में टक्कर मारी। वारदात करीब 11:45 बजे रात की थी। पीड़ित की पहचान ओल्ड फरीदाबाद ठाकुरवाड़ा निवासी पंकज के रूप में की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि एक्सप्रेसवे पर उनकी पत्नी की मौसी का लड़का सन्नी ने फायरिंग की। फिर जान से मारने की नीयत से कार में टक्कर भी मारी। पुलिस आरोपी सन्नी समेत उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू क...