हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई, संवाददाता। टड़ियावां थाने में बहनोई की तहरीर पर बड़े साले के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने आए हिरासत में भेजा। लखनऊ जनपद के थाना ठाकुरगंज के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी राधेलाल ने थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि 11 अक्टूबर को टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोला पुरवा निवासी बड़े साले अमित ने अपनी मां रामरती की देर रात करीब 12 बजे हंसिया से हमला कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपित अमित को घटना के दिन ही हिरासत में ले लिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी भी कर ली गई। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया पूछताछ में मामला प्रकाश में आया है। आरोपित अमित पिछले सात माह से मानसिक रूप से बी...