वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर के हनुमानपुरा निवासी बुजुर्ग ने भोपाल निवासी अपने बहनोई, बहन, भांजी पर 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी, धमकी देने का केस दर्ज कराया है। भेलूपुर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। हनुमानपुरा के 65 वर्षीय प्रभात कुमार जैन ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। बताया कि भोपाल के बाबडिया कला के इंडस एंपायर फेज-3 निवासी सगे बहनोई प्रशांत सिंघई ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। 2018 में अपने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट गोडावरी हाइट्स एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मांगे। लोन स्वीकृत होने पर पैसा वापस करने की बात कही। बहन शर्मिला सिंघई, उनकी बड़ी बेटी अधिवक्ता बरखा सिंघई ने भी दबाव बनाया। तब उन्होंने 1.20 करोड़ खुद से, 30 लाख रुपये अपने पारिवारिक मित्र कमलजीत सिंह आरके पांडेय से दिलवाए...