अमरोहा, जनवरी 30 -- जमीन की खरीदफरोख्त में पार्टनरशिप करने का झांसा देकर बहनोई से तीन लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस देने का दबाव बनाने पर आरोपियों ने धोखे से बुला लिया। बंधक बनाकर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर गर्दन काट दी। मामले में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन सगे भाईयों समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजनौर जिले की थाना कोतवाली शहर के गांव पेंदी निवासी मोहम्मद आसिफ वर्तमान में नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में रहते हैं। इसी गांव में उनकी सुसराल भी है। उनका आरोप है कि दो साल पूर्व गांव में रहने वाले उनके साले दिलशाद ने अपने बेटे अब्दुल्ला व फाइज तथा भाई शराफत व जियाउल के साथ मिलकर षडयंत्र रचा तथा एक जमीन में पार्टनरशिप करने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये नकद ले लिए। पांचों ने मोटा मुनाफ...