नई दिल्ली, अगस्त 25 -- बिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरखंडी टोला में सुसराल वालों ने विवाहिता की मारपीट व गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बरखंडी टोला के विभीषण यादव की 21 वर्षीया पत्नी डेजी कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के भाई मुंगेर जिले के फैरदा, जगदंबापुर के संदीप कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल में बताया कि उसकी शादी में चेन का बहनोई ने डिमांड किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे लोग चेन कुछ दिन बाद दे देंगे। इसके बाद चेन के डिमांड को लेकर ही ससुराल वालों द्वारा लगताार उसकी बहन डेजी कुमारी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बीच बच्चे के साथ की गई मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान रविवार की रात्रि उसकी बहन के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और गले में फंदा लगाकर हत्या कर...