संवाददाता, नवम्बर 7 -- यूपी के उन्नाव में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ मिलकर बहनोई को गुरुवार को दिनदहाड़े खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी ने अपने भाई-भाभी, भतीजे और भतीजे की पत्नी को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। अचलगंज क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ लाला राजगीर था। गांव में ही उसका साला गंगाराम भी अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार दोपहर नरेंद्र साले के घर पहुंचा। अचानक किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। हो-हल्ला मचने पर गंगाराम की पत्नी बालेश्वरी, बेटा कमलेश और बहू नीलम भी आ गईं। सभी ने नरेंद्र को पकड़ लिया और घर के बाहर...