हाथरस, जून 11 -- हाथरस। अपने बहनोई के साथ घूमने जा रही युवती के साथ गांव के युवकों ने खींच कर मारपीट की। वहीं गांव में पहुंच कर युवती की बहन व पिता से भी मारपीट का आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सुबह करीब 10 बजे अपने घर से अपने बहनोई के साथ घूमने जा रही थी, तभी रास्ते में नगला रति रेल फाटक पर पहुंचते ही वहां पर पहले से मौजूद गांव के युवकों ने युवती को देखते ही उसे गाडी को रुकवाकर जबरन खींचकर गाली गलोज करते हुए हाथापाई करने लगे। आरोपियों ने मारपीट की। इस बात की सूचना युवती ने फोन पर अपने पिता को दी तो गांव जाकर आरोपियों ने छोटी बहन व पिता के साथ भी लाठी डण्डो से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में ज...