लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपति बाइक से अपने बहनोई के यहां से वापस लौट रहे थे। रास्ते में कार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। थाना फरधान क्षेत्र के गांव बरखेरवा निवासी 42 वर्षीय विश्वनाथ बाइक से अपनी पत्नी 38 वर्षीय गुड्डी देवी के साथ गोला थाना क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी अपने बहनोई के यहां गए थे। शुक्रवार की शाम को वह अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह किशुनापुर के पास पहुंचे थे अचानक तेज रफतार कार की चपेट में आ गए। हादसे में विश्वनाथ और उनकी पत्नी गुड्डू देवी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपति की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है...