बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं। बहनोई के साथ दिल्ली जाने के लिए निकली युवती बस स्टैंड के पास चकमा देकर करीब पांच लाख के जेवर, कपड़े और नगदी लेकर फरार हो गई। युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दो दिसंबर को वह ड्यूटी करने गए थे। इसी दौरान जाफराबाद दिल्ली के रहने वाले उनके दामाद उनकी छोटी बेटी को बड़ी बेटी के घर से बुलाकर दिल्ली अपने साथ ले जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बेटी ने दामाद से कहा कि उसे रास्ते में उल्टी आती है, जिसकी वजह से वह इमली खाएगी। उसके बाद दामाद इमली लेने चला गया। जब वापस लौटा, तब उसकी बेटी बस स्टैंड से कपड़े और लगभग पांच लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो चुकी थी। उन्...