अमरोहा, नवम्बर 4 -- हसनपुर, संवाददाता। बहनोई के उकसाने पर युवक ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। वह गंभीर घायल हुई तो मायके में छोड़कर भाग निकला। उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। भाई की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बेगपुर शर्की निवासी राजू सैनी पुत्र गंगाराम निवासी बेगपुर शर्की ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने करीब तीन साल पहले अपनी बहन तारावती की शादी ओमकार पुत्र जयपाल निवासी ढवारसी थाना आदमपुर से की थी। आरोप लगाया कि दहेज के लिए शादी के बाद से ही पति ओमकार शराब पीकर तारावती को मारता-पीटता था। बीती 31 अक्तूबर को ओमकार ने अपने बहनोई मोहित निवासी ततारपुर संभल के उकसाने पर तारावती को बेरहमी से पीटा और उसके सारे आभूषण छीन लिए। इसके बा...