संभल, सितम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के रघुपुर पुख्ता गांव निवासी एक विधवा महिला ने गुरुवार को अपने भाई और बहनोई पर चांदी हड़पने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ओमवती पत्नी स्वर्गीय नरेश पाल ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके पति की वर्ष 2015 में मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद वर्ष 2021 में उनका भाई (निवासी घोंसली) और बहनोई (निवासी मिठनपुर) उन्हें बहला-फुसलाकर करीब सवा किलो चांदी ले गए थे, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। ओमवती का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी चांदी वापस मांगी तो दोनों ने टाल-मटोल कर दिया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...