लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। रक्षाबंधन के पावन पर्व के पूर्व शुक्रवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों को बहनों ने राखी बांधी। गोमती नगर, विशालखंड स्थित परिषद के कार्यालय पर आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में प्रकाश बाल विद्या मंदिर की छात्राएं, शिक्षिकाएं व अन्य स्थानों से आई महिलाओं ने परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय और अन्य पदाधिकारियों को टीका लगाकर राखी बांधी। साथ ही नारी सुरक्षा, धर्म रक्षा व सांस्कृतिक चेतना जगाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि यह राखी केवल एक धागा नहीं बल्कि एक संकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...