जहानाबाद, अगस्त 9 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु के साथ साथ हर सफलता हासिल होने की कामना की तो वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन दिया एवं बहनों को उपहार भेंट की। अहले सुबह से ही घरों में रक्षाबंधन की तैयारी शुरू कर दी गई। सुबह लोगों ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों को आरती दिखाई एवं मुंह मीठा किया तथा माथे पर तिलक लगाया। इस मौके पर भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। भाई ने राखी बांधकर सोशल मीडिया पर फोटो साझा किया और बहन के प्रति प्यार बयां किया। पूरे दिन सोशल मीडिया पर भाई-बहन अपने रिश्तेदारों को अपनी फोटो भेजते रहें। साथ ही फेसबुक...